Misbehavior With Female Reporter : लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर से बदसलूकी, युवक ने पहले थूका और फिर मारा थप्पड़

Misbehavior With Female Reporter : लाइव रिपोर्टिंग के दौरान मीडिया कर्मी के साथ कई बार हैरान करने वाली घटनाएं हो जाती हैं । ऐसा ही एक मामला हाल ही में देखने को मिला जहां एक रिपोर्टर स्टेडियम के बाहर लाइव दे रही थी और अचानक कुछ फैंस ने उसके साथ गलत व्यवहार किया । बता दें स्टेडियम से बाहर निकल रहे लोगों ने पहले रिपोर्टर पर थूका और फिर उसे पीछे से थप्पड़ जड़ दिया । जब यह सब हो रहा था तब रिपोर्टर फुटबॉल स्टेडियम के बाहर से लाइव रिपोर्ट दे रही थी।

Misbehavior With Female Reporter : कवरेज रही महिला के साथ बदसलूकी

ये घटना इटली के एम्पॉली की है । स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यहां कार्लो कास्टेलानी स्टेडियम में एक मैच रखा गया था । इस मैच का मकसद महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना था । लेकिन इसकी कवरेज कर रही रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की गई । यह घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Misbehavior With Female Reporter : घटना से हड़बड़ा गई रिपोर्टर

बताया जा रहा है कि दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए ही स्टेडियम के बाहर टोस्काना टीवी की रिपोर्टर ग्रेटा बेकाग्लिया लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कैसे फुटबॉल फैन ने आकर उसके साथ बदतमीजी की। जब यह घटना हुई तब रिपोर्टर हड़बड़ा गई रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए लेकिन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई ।

ये भी पढ़े : दुनिया के ‘अजीबोगरीब कानून’ कहीं फ्लश करना मना तो कहीं मोटा होना है गैरकानूनी