Rain continues in Chamoli : चमोली में बारिश का तांडव जारी, लुदाउ गदेरे पर बना अस्थाई लकड़ी का पुल बहा

Rain continues in Chamoli : चमोली में रूक—रूक कर हो रही बारिश के कारण पीपलकोटी मठ बेमरू स्यूण में लुदाउ गदेरा उफान पर होने से अस्थाई बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Rain continues in Chamoli : पुल टूटने से ग्रामीणों को हो रही दिक्कत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का तांडव लगातार जारी है इसी क्रम में चमोली जिले के पीपलकोटी मठ बेमरू स्यूण में लुदाउ गदेरा उफान पर होने से अस्थाई बनाया लकड़ी का पुल बह गया है। जिससे ग्रामीणों का जन जीवन रुक सा गया है। ग्रामीणों आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। बता दें जिले में दो दिनों से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिस कारण पीपलकोटी मठ बेमरू स्यूण गांव को जोडने वाला लुदाउ गदेरा उफान पर होने से गदेरे के उपर बनाया गया अस्थाई लकड़ी का पुल बहाव में बह गया है। जिस कारण आवाजाही पूरी तरीके से बाधित हो गई है।

जरुर पढ़े : 20 houses Cracked In Karnprayag : कर्णप्रयाग में बारिश से 20 से अधिक घरों में दरार से जर्जर हो रहे मकान, खतरे की जद में जान

Rain continues in Chamoli : पैदल संपर्क मार्ग भी जगह—जगह से हुए क्षतिग्रस्त

पूर्व ग्राम प्रधान बेमरू रविंद्र सिंह नेगी, स्यूण ग्राम प्रधान मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्लूडी द्वारा ग्रामीणों के लिए अस्थाई लकड़ी का पुल बनाया गया था। जो बीती रात भारी बारिश के कारण बह गया है जिसकी जानकारी जिला आपदा कंट्रोल रूम को दे दी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि गांव को जोड़ने वाले पैदल संपर्क मार्ग भी जगह -जगह क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पेयजल आपूर्ति में भी आ रही दिक्कत

वहीं ग्रामीणों की मानें तो बेमरू गांव के विभिन्न तोक, जखनार तोक, मोगा- मरछवाडी तोक की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है और मार्ग बाधित होने के कारण पेयजल आपूर्ति करने में भी काफी दिक्कतें आ रही है।

ये भी पढ़े : चमोली जिला