Newborn Left Destitute : काशीपुर में ममता हुई शर्मसार, नवजात के मुंह में कपड़ा ठुसकर खेत में फेका

Newborn Left Destitute : काशीपुर में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां पहले तो नवजात को खेत में बेसहारा छोड़ दिया गया और बाद में उसके साथ ​कुछ ऐसा किया गया की सुनकर आपकी रूह भी कांप उठेगी।

Newborn Left Destitute : खेत में नवजात को छोड़ा बेसहारा

कहते हैं जब एक औरत मॉं बनती है तो उसकी ममता बच्चे के प्रति इस कदर गहरी होती है की वो उसे सीने से लगाकर रखती है लेकिन काशीपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ये बात आपको खोखली सी लगेगी। दरहसल काशीपुर में एक खेत में ममता को शर्मसार करते हुए एक नवजात को मरने के लिए छोड़ दिया गया। क्रूरता की हद तो तब सामने आई जब बच्चे के मुंह में कपड़ा ठुसा हुआ दिखाई दिया जिससे बच्चे की रोने की आवाज़ भी ना आए और वो आराम से मौत की आगोश में सो जाए।

Newborn Left Destitute : बच्चे को सकुशल कराया अस्पताल में भर्ती

बता दें काशीपुर के ढकिया गुलाबो गांव में खेत में एक व्यक्ति को कपड़े में लिपटा नवजात दिखा जिसके बाद व्यक्ति ने आसपास के लोगों को बुलाया तो पता चला की बच्चे के मुंह में कपड़ा ठुसा हुआ है जिससे बच्चे की रोने की आवाज़ ना आए और उसकी मौत हो जाए लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कुछ ऐसा ही बच्चे के साथ भी हुआ इतनी क्रूरता का सामना करने के बाद भी बच्चा सकुशल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल डॉक्टरों की टीम बुलाकर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, और बच्चे को सकुशल फिलहाल सरकारी अस्पताल में रखा गया है।

ये भी पढ़े : नड्डा के दौरे पर गणेश गोदियाल का तंज, कहा— भाजपा हाईकमान को नहीं राज्य नेतृत्व पर भरोसा