Aap CM Candidate For Uttarakhand : सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा,’आप’ के उत्तराखंड के लिए सीएम कैंडिडेट होंगे कर्नल कोठियाल, जानें और क्या की बड़ी घोषणा

Aap CM Candidate For Uttarakhand : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजधानी देहरादून पहुंचे जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया तो वहीं इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत के दावे के साथ आम आदमी पार्टी के सीएम केंडिडेट का नाम कर्नल अजय कोठियाल के रूप में घोषित किया।

उत्तराखंड में पहले दौरे के दौरान ताबड़तोड़ घोषणाएं करने के बाद आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर देहरादून पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए आज मैं दो बड़ी घोषणाएं करने जा रहा हूं जो उत्तराखंड के विकास के लिए काफी अहम रहने वाली है। उन्होंने पहली बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आज मैं ये एलान करता हूं की आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरे कर्नल अजय काठियाल होंगे।

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक इन चंद नेताओं ने उत्तराखंड को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन अब वक्त आ गया है कि एक देशभक्त उत्तराखंड की सेवा करे। केजरीवाल ने कहा कि कोठियाल साहब ने लंबे समय तक फौज में रहकर देश की सेवा की है और इस सिद्दत के साथ की है की अभी भी दुश्मनों के पसीने छुड़ाते समय की निशानी 2 गोलियों के रूप में उनके शरीर में है और अब उत्तराखंड की सेवा भी कर्नल काठियाल इसी रूप में करेंगे।

ये भी पढ़ें : Mother Daughter’s Murder in Jaspur : जसपुर में मॉं और बेटी पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, दोनों की मौके पर मौत

केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए दूसरी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पावन धरती है और उत्तराखंड में कई ऐसे स्थान है जहां देवी देवताओं का वास है और यही वजह है कि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर साल यहां आते हैं इसी को देखते हुए मैं दूसरी बड़ी घोषणा करता हूं कि उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार आते ही उत्तराखंड को पूरे विश्व के साथ ही हिन्दुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा।

Aap CM Candidate For Uttarakhand : बता दें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं इसी क्रम में उन्होंने आज आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए उत्तराखंड को पूरे विश्व के साथ ही हिन्दुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घो​षणा की है जिसके बाद वो आज घंटाघर से दिलाराम चौक तक रोड़ शो भी करेंगे जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : Colonel Ajay Kothiyal