Woman Selling Her Son : बीते कुछ सालों में ऑनलाइन खरीदारी का चलन काफी बढ़ गया है । कपड़े से लेकर जरूरत की हर वह चीज आपको ऑनलाइन मिल जाएगी जिसे खरीदने के लिए पहले बाजार जाना पड़ता था । लेकिन हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी । बता दे यहां एक महिला ने अपने 7 महीने के बेटे को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उसकी तस्वीर डाल दी। हालांकि जब महिला को उसकी गलती का एहसास हुआ तो बाद में उसने तस्वीर को डिलीट किया।
Woman Selling Her Son : ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह महिला इंग्लैंड की है । एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के लीड शहर की रहने वाली इस महिला का नाम लूसी बैटल है । महिला काफी दिनों से ऑनलाइन शॉपिंग कर रही है । इस बीच महिला ने अपने घर में पड़े सोफे को बेचने के लिए इसकी तस्वीर अपलोड की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी । आश्चर्य की बात यह है कि तस्वीर में सोफा कम बल्कि सोफे पर लेटा महिला का बेटा ज्यादा नजर आया । जैसे ही महिला ने तस्वीर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड की तो लोगों को यह लगा महिला अपने 7 महीने के बेटे को बेच रही है ।
Woman Selling Her Son : सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इसके बाद हंगामा मच गया, महिला ने सोफे की बिक्री के लिए लिखा कि मैं आज इसे बेचना चाहती हूं । महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोग उसके सोफे को नहीं बल्कि सोफे पर लेटे उसके साथ महीने के बच्चे को देख रहे हैं । लोगों ने महिला द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कमेंट करना शुरू कर दिया । एक शख्स ने लिखा कि प्यारा बच्चा है । क्या मैं इसे अपने बच्चे से बदल सकता हूं जब महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ तब वह दंग रह गई । हालांकि बाद में महिला ने सफाई देते हुए कहा यह तस्वीर गलती से पोस्ट हो गई थी ।
ये भी पढ़े : कर्नाटक में विपक्षी नेता ने की भाजपा विधायक की हत्या की प्लानिंग, वीडियो वायरल