Lord Shani Worship On Saturday : नौकरी और व्यवासाय में आ रही है दिक्कत, तो शनिवार को ऐसे करें शनिदेव की पूजा, सभी बाधाएं होंगी दूर

Lord Shani Worship On Saturday : शनिवार को भगवान शनि का दिन माना गया है। ऐसा माना जाता है की यदी शनिवार के दिन आप भगवान शनिदेव की पूजा करते हैं तो आपको मनचाही नौकरी मिलती है या यदी आप व्यपार करते हैं तो शनिवार को शनिदेव की पूजा अवश्य करें इससे आपके व्यपार में वृद्धि होगी और आपका व्यपार खूब फलेगा फूलेगा।

शनिवार को शनि पूजा करना है अति उत्तम

शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है और शनिवार का दिन भगवान शनिवार को समर्पित है। इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा पाठ जरूर करनी चाहिए। ऐसा माना गया है की शनिदेव की कृदृष्टि यदी किसी पर पड़ जाए तो उसका पतन निश्चित है तभी तो भगवान ​शनिदेव को प्रसन्न जरूर करें और हर शनिवार को भगवान शनि की पूजा अवश्य करें इससे भगवान शनिदेव की कृपा आप पर जरूर बनी रहेगी। शनिवार को विशेष अनुष्ठान करना चाहिए इससे भगवान शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं।

Lord Shani Worship On Saturday :

Lord Shani Worship On Saturday

Lord Shani Worship On Saturday : नौकरी और व्यवासाय से जुड़ी परेशानी ऐसे होगी दूर

यदी आप व्यपार करते हैं या फिर आपकी नौकरी लगने में कठिनाई आ रही हो तो भगवान शनिदेव की शनिवार को पूजा करने से ये सभी परेशानियां दूर हो जाती है। शनि की पूजा से आपका व्यपार तो फूलता ही है साथ ही आपकी नौकरी लगने में आ रही अड़चनें भी दूर हो जाती है और यदी आपकी तरकी में बाधाएं उत्पन्न हो रही हो तो शनिवार के दिन भगवान शनिदेव जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए।

Lord Shani Worship On Saturday

इस दिन उड़द की दाल, तेल, तिल पुखराज, लोहा, कपड़े आदी का दान अति उत्तम माना गया है ऐसा करने से आपकी तरक्की में आ रही बाधाएं अवश्य ही दूर हो जाएंगी। इसके अलावा नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए नीलम रत्न को धारण करें। ऐसा करने से स्वत: ही आपकी नौकरी से जुड़ी परेशानी दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : शुक्रवार के दिन व्रत रखकर ऐसे करें मॉं संतोषी की पूजा, होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी, ये है पूजा की विधि