Lord Hanuman Mantra : भगवान हनुमान के इस मंत्र जाप से भूत पिचाश नहीं रहेंगे निकट और संकट कटेंगे विकट से विकट

Lord Hanuman Mantra : भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार पवनपुत्र हनुमान को हिंदू धर्म शास्त्रों में चिरंजीवी माना गया है । बता दें कि पवनपुत्र हनुमान को कलयुग का देवता भी माना गया है । श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी भगवान शंकर की तरह भोले और सरल स्वभाव के हैं वे हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं उनकी रक्षा भी करते हैं।

 भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे

कहा जाता है कि अगर आप भगवान श्री हनुमान के भक्त हैं तो भूत और पिशाच आपका कभी भी बाल बांका नहीं कर सकते । भगवान हनुमान को दुखों का नाश करने वाला देवता भी माना गया है । यही वह कारण है कि इन्हें सर्वदु:खहराय कहा जाता है । लेकिन अगर आपके जीवन में लगातार बाधाएं आ रही हैं, तो आपको पवन पुत्र हनुमान कि कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए । अगर आप मंगलवार के दिन इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और आपके जीवन सभी बाधाएं भी दूर हो जाती है ।

Lord Hanuman Mantra

Lord Hanuman Mantra :

ये भी पढ़े : Tulsi Plant in house : घर में  है तुलसी का पौधा तो भुलकर भी ना करें ये काम

Lord Hanuman Mantra : पवनपुत्र हनुमान के वैसे तो कई मंत्र है और यह अलग-अलग कार्यों के लिए हैं। इन शाबर मंत्रों में से दो प्रमुख मंत्र कुछ इस प्रकार हैं…

साबर अढाईआ मंत्र :-
॥ ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा,
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥

शाबर मंत्र :-
ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।