Girl Fell In Love With Old man : क्या हुआ जब 26 साल की लड़की को हुआ 58 साल के शख्स से प्यार, पढ़ें प्यार की अनोखी कहानी

Girl Fell In Love With Old man : प्यार उम्र की सीमा नहीं देखता यह बात तो आपने सुनी ही होगी वही आज हम आपको इस बात का एक जीता जागता सबूत दिखाने जा रहे है। जी हां आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसकी उम्र 26 साल है और वह एक 58 साल के शख्स को डेट कर रही हैं ।

Girl Fell In Love With Old man : कुछ ऐसी है जैसिका कहानी

Girl Fell In Love With Old man

यह कहानी है ब्रिटेन की रहने वाली जैसिका की जो कि लंबे समय से डरमोट मरे नाम के एक शख्स को डेट कर रही हैं। हैरानी की बात यह है कि डरमोट जैसिका से पूरे 32 साल बड़े हैं। जेसिका कहती है कि हम दोनों की उम्र में काफी अंतर है और इस वजह से लोग उनके रिश्ते को समझने में गलती कर देते हैं। लोग अक्सर उन्हें बाप बेटी समझ लेते हैं जबकि उनका रिश्ता गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का है।

Girl Fell In Love With Old man : 2021 में फरवरी महीने में हुई थी दोनों की मुलाकात

एक रिपोर्ट के मुताबिक जैसिका और डरमोट की मुलाकात पिछले साल यानी कि साल 2021 में फरवरी महीने में हुई थी। हालांकि तब जैसिका ने नहीं सोचा था कि वह दोनों एक रिलेशनशिप में आ जाएंगे। जैसिका का कहना है जिस महिला के साथ में काम करती थी उसके और डरमोट के बीच अच्छी खासी दोस्ती थी और इस तरह मेरी भी उनसे दोस्ती हो गई। जेसिका बताती हैं कि जब मैं उनसे मिली तो मुझे एक काफी अच्छा लगा और बाद में मैं उनसे अकेले में भी मिले लगी। कई मुलाकातों के बाद हमने साथ घूमना शुरू किया और फिर धीरे-धीरे रिश्ता इतना बढ़ गया कि हम एक दूसरे को डेट भी करने लगे।

Girl Fell In Love With Old man : जल्द ही दोनों करने जा रहे सगाई

अपने रिश्ते को लेकर जैसिका ये भी कहती है कि मुझे यह बात तो पता है कि वह मेरे से बहुत बड़े हैं लेकिन जब रिश्ता आगे बढ़ने लगा तो हम दोनों ने इसके बारे में ही सोचना बंद कर दिया। आगे वह कहती है कि पहले हम किसी को भी अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताते थे क्योंकि लोग हमें जज किया करते थे लेकिन फिर हमने सोचा कि हमें इस रिश्ते को सार्वजनिक कर देना चाहिए क्योंकि हम इसे ज्यादा दिनों तक छुपा कर रख भी नहीं ।जेसिका का यह भी कहना है कि वह जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड डरमोट मरे से सगाई भी करने वाली है।

ये भी पढ़े : छोटे मेंढ़क ने सिखाया कुत्ते को सबक, कभी कुत्ते के मुंह को काटता, तो कभी अपनी भाषा में डांटता