Siddharth Shukla : सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के समय फैन्स को क्यों याद आए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, पढ़े पूरी ख़बर

Siddharth Shukla : टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यू के बाद आज विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा स्थित श्मशान घाट में किया गया और सिद्धार्थ की मॉं ने उन्हें नम आॅंखों के साथ मुखाग्नी दी। इस मौके पर जहां सिद्धार्थ के फैन्स सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत को भी याद करते दिखाई दे रहे हैं।

सिद्धार्थ को मॉं ने दी मुखाग्नी

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और आज विधि विधान के साथ मुंबई के ओशिवारा स्थित श्मशान घाट पर सिद्धार्थ को उनकी मॉं ने मुखाग्नी दी। इस मौके पर टीवी जगत के कई लोगों ने नम आॅंखों के साथ सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के मौके पर जहां उनके करीबी और उनके फैन्स सभी रो रहे थे तो वहीं बरसती बारिश के जरिए आसमान भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहा था की सिद्धार्थ के जाने से मैं भी दुखी हूं। लेकिन बारिश भी सिद्धार्थ के प्रति लोगों के प्रेम को कम ना कर सकी। बिगते हुए भी टीवी जगत के कई सितारे सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे।

सिद्धार्थ के ​अंतिम संस्कार के समय सुशांत को भी याद कर झलक पड़े आंसू

जोरदार बारिश के बीच जहां सिद्धार्थ आज पंच तत्वों में विलीन हो गए तो वहीं इस मौके पर फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत भी याद आ गए। आपको बता दें की 15 जून को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के समय भी ऐसे ही बदरा रोती हुई दिखाई दी जैसे आज सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के समय बारिश लगातार जारी रही। लेकिन दोनों ही अभिनेताओं से फैन्स इतना प्यार करते थे की उस समय सुशांत की अंतिम विदाई में भी लोग ऐसे ही उमड़े थे जैसे आज सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ें : Avery Auward : अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यार में मिला इंकार तो बन गया सौदागर, पढ़े पूरी खबर

Siddharth Shukla : 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण हुई सिद्धार्थ की मृत्यू

बता दें दो सितंबर को टीवी एक्टर और बिग बॉस धारावाहिक के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक पड़ने से अकासमित निधन हो गया था जिसके बाद से ही टीवी जगत में शोक की लहर है। आज सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देते हुए विधि विधान से सिद्धार्थ का अं​तिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके उनकी खास दोस्त शहनाज़ गिल समेत टीवी जगत के कई लोगों ने नम आॅंखों से सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी।