Katrina Dream House : शादी के बाद अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का शर्मा की पड़ोसी बनेगी कैटरीना कैफ

Katrina Dream House : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है । जानकारी के अनुसार विक्की और कैटरीना दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं । वहीं हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रोका भी हो चुका है । अब बताया यह जा रहा है कि विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ शादी के बाद रहने के लिए आशियाना ढूंढ लिया है।

Katrina Dream House : कैट को मिला सपनों का घर

अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का यह आशियाना हर तरह से परफेक्ट है । जुहू के इस आशियाने के लिए विक्की काफी बड़ी रकम अदा कर रहे हैं । दरअसल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लंबे समय से जुहू में अपने लिए अपार्टमेंट तलाश कर रहे थे और आखिरकार उन्हें अपने सपनों का घर मिल ही गया ।

ये भी पढ़े : डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुआ विक्की कौशल और कैटरीना का रोका, दिसंबर में होगी शादी

Katrina Dream House : अपार्टमेंट की बिल्डिंग में रहते है विराट और अनुष्का

खबर है कि विक्की कौशल मुंबई के जुहू एरिया में एक लक्जरियस अपार्टमेंट को किराए पर ले लिया है । इस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में विराट कोहली और अनुष्का भी रहते हैं । लिहाजा यह कहा जा सकता है कि कैटरीना जल्द ही अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का शर्मा की पड़ोसी बनने जा रही हैं ।