Color Changing Car : दोस्तों हम में से ऐसे कई लोग होंगे जो अपनी गाड़ी के एक ही कलर से बोर हो गए होंगे अगर ऐसा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें की अपनी बोरिंग गाड़ी का कलर बदलना अब मुमकिन है।
Color Changing Car : इस खास तरीके से तैयार हुई है ये कार
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वाकई यह संभव है कि जी हां यह बिल्कुल संभव है आपकी जानकारी के लिए बता दें कार बनाने वाली कंपनी ने इस खास कार के सरफेस पर ई- इंक की कोटिंग की है । इसमें करोड़ों माइक्रोकैप्सूल है जिनका डायमीटर इंसान के बालो जितना है हर माइक्रोकैप्सूल में सफेद रंग के नेगेटिव चार्ज और काले रंग के पॉजिटिव चार्ज पिगमेंट है। बता दें कि इस तरीके से जब बटन दबाकरनपिगमेंट को संदेश भेजा जाता है तो ये कार के सरफेस के रंग को बदल देता है ।
ये भी पढ़े : Ajab – Gajab Mamla From Karnataka : लोन एप्लीकेशन खारिज होने पर नाराज हुआ युवक, बैंक में ही लगी दी आग