Ajab – Gajab Mamla From Karnataka : कर्नाटक के हवेरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है बता दे यहां एक 33 वर्षीय युवक ने लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर बैंक में ही आग लगा दी। जी हाे कथित तौर पर इस व्यक्ति ने एक बैंक के कार्यालय में आग लगा दी । ऐसा बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपनी लोन एप्लीकेशन खारिज होने पर ऐसा किया है
Ajab – Gajab Mamla From Karnataka : केनरा बैंक शाखा में लगाई आग
आरोपी की पहचान रत्तीहल्ली के रहने वाले वसीम हजरत्सब मुल्ला के रुप में हुई है ।बताया जा रहा है कि वसीम हजरत्सब मुल्ला ने हेंदुगोंडा गांव में स्थित केनरा बैंक शाखा से लोन ना मिलने और आवेदन खारिज करने पर आग लगा दी। खबर है कि वसीम का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया था क्योंकि उसका सिविल स्कोर कम था।
Ajab – Gajab Mamla From Karnataka : आवेदन खारिज होने पर युवक काफी नाराज हो गया
आवेदन खारिज होने की बात पर युवक काफी नाराज हो गया था। बीते शनिवार देर रात वसीम बैंक शाखा पहुंचा और खिड़की तोड़कर उसने बैंक कार्यालय के अंदर पेट्रोल छिड़क दिया। इसके बाद उसने कार्यालय में आग लगा दी। वहीं जब राहगीरों ने बैंक से धुआं उठते देखा तो फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
Ajab – Gajab Mamla From Karnataka : आरोपी की इस हरकत से हुआ 12 लाख का नुकसान
वहीं पुलिस का कहना है कि आग से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जबकि बैकं में रखें कंप्यूटर, पंखे, लाइट, पासबुक, प्रिंटर, कैश काउंटिंग मशीन, दस्तावेज, सीसीटीवी और कैश काउंटर भी पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। पुलिस ने बताया है कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे आईपीसी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया।
ये भी पढ़े : नया खतरा – Omicron के बाद सामने आया कोरोना का एक और वेरिएंट ‘Delmicron’