Accused Threw Slippers On Judge : सूरत से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है । बता दें सूरत की एक अदालत में जब 27 साल के एक व्यक्ति को जज ने उम्र कैद की सजा सुनाई तो दोषी ने जज पर अपनी चप्पल निकाल कर फेंक दी।
Accused Threw Slippers On Judge : 5 साल की बच्ची से रेप के आरोप में सुनाई गई सजा
दरअसल 27 साल के इस व्यक्ति पर यह आरोप था कि साल 2021 में अप्रैल के महीने में 5 साल की एक बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और बच्ची का रेप करने के बाद उसने बच्ची की हत्या भी कर दी । इस मामले में यह शख्स दोषी पाया गया और स्पेशल पोक्सो कोर्ट के जज पीएस काला ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाने का ऐलान किया।
Accused Threw Slippers On Judge : जज के फैसले से गुस्साआ आरोपी
जज के फैसले से सुजीत साकेत नाम का दोषी इतना गुस्से में आ गया कि उसने जज पर अपने पैर में पहनी चप्पल निकाल कर फैंक दी हालांकि यह जूता जज को लगा नहीं और विटनेस बॉक्स में नजदीक जाकर गिरा।
ये भी पढ़े : एक महिला ने 3 महीने के अंतराल में दिया 2 बच्चों को जन्म, जानें कैसे हुआ यह गजब कारनामा