Tiger 3 viral photos : बॉलीवुड के दबंग खान की कुछ फोटोस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है । जी हां दबंग खान की फोटोस टाइगर 3 के सूट के दौरान ली गई है । शूट के दौरान ली गई इन फोटोस में सलमान भूरी दाढ़ी और लंबे बालों में नजर आ रहे है । सलमान खान के सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस लुक को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दबंग खान टाइगर 3 में बेहद ड्रैमेटिक लुक में अपने फैंस को चौंका सकते हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा सलमान का ये लुक
दबंग खान के बुरी दाढ़ी वाले इस लुक की फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । सलमान खान के फैन पेज पर यह फोटोस खूब सुर्खियां बटोर रही है । वही सलमान के फैंस को भी दबंग खान का यह लुक काफी पसंद आ रहा है । इन फोटोस में सलमान ने वाइट टीशर्ट और लाल जैकेट सहित कैजुअल जींस पहनी है । लेकिन उनका लंबे बाल और भूरी दाढ़ी वाला लुक थोड़ा अलग है।
रुस में चल रही है फिल्म की शूटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इन दिनों सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्से मुंबई में शूट किए गए थे लेकिन एक्शन सींस को शूट करने के लिए अब टाइगर 3 की टीम रूस पहुंच चुकी है।
टाइगर सीरीज की आखिरी फिल्म होगी ‘टाइगर 3’
Tiger 3 viral photos : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म ‘टाइगर 3’ टाइगर सीरीज की आखिरी फिल्म होगी। यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म को लेकर निर्माता आदित्य चोपड़ा को काफी मेहनत कर रहे है । टाइगर सीरीज के पहले दो पार्टस एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की तरह इस फिल्म में भी एक्शन सींल देखने को मिलेंगे ।
कोरोना की वजह से शूटिंग मे हो रही देरी
सलमान की फिल्म टाइगर 3 पहले क्रिसमस 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब टाइगर 3 की रिलीज डेट बदलकर ईद 2022 कर दी गई है । बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी की वजह से टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग में देरी होती रही जिसके चलते फिल्म के मेकर्स ने इसे साल 2022 में रिलीज करने का फैसला लिया।