Katrina Roka Ceremony : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं । खबरों की मानें तो विक्की और कैटरीना दिसंबर के महीने में सात फेरे लेने को तैयार हैं । बताया यह भी जा रहा है कि दोनों ने एक छोटी रोका सेरेमनी भी कर ली है । सूत्रों के मुताबिक ये सेरेमनी फिल्म एक था टाईगर के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई है।
Katrina Roka Ceremony : रोका सेरेमनी में बेहद कम लोग हुए शामिल
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कैटरीना और विक्की कि इस रोका सेरेमनी में बेहद कम लोग शामिल हुए । विक्की और कैटरीना के इस खास मौके पर कैटरीना की मां और छोटी बहन इजाबेल सहित विक्की के माता-पिता शाम कौशल और वीणा कौशल संग उनके छोटे भाई सनी कौशल रोका सेरेमनी का हिस्सा बने थे।
ये भी पढ़े : मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बचते नजर आए शाहरुख, छाते से छुपाया अपना चेहरा, देखें वीडियो
Katrina Roka Ceremony : कैट के भाई जैसे है कबीर
दरअसल कैटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म एक था टाइगर और न्यूयॉर्क में काम किया था । कैटरीना कबीर खान को राखी भी बांधती है। कबीर और उनकी पत्नी मिनी माथुर कैटरीना के लिए परिवार जैसे ही हैं और इसलिए कैट ने अपनी रोका सेरेमनी उनके घर पर करने का फैसला लिया । बताते चलें कि कबीर खान ने भी कैटरीना की रोका सेरेमनी को बहुत अच्छे से होस्ट किया था ।